घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: महज़ 6 घंटे में दो संदेही गिरफ्तार, पुराने विवाद और रुपये के लेनदेन से जुड़ा मामला

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 22 अक्टूबर।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में सोमवार सुबह हुए सनसनीखेज़ दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज़ छह घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह जघन्य वारदात पुराने विवाद और पैसों के लेन-देन के विवाद से जुड़ी प्रतीत होती है।
सुबह घर के बाहर मिले पति-पत्नी के शव
मंगलवार की सुबह ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा निवासी गुरबार सिंह राठिया (43 वर्ष) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30 वर्ष) का शव उनके घर के आंगन के बाहर पड़ा देखा गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौके पर मौजूदगी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा, एफएसएल टीम, साइबर सेल और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे।
टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में नहीं बल्कि हत्या के परिणामस्वरूप हुई है।
पुराने विवाद से जुड़ा है मामला
मृतकों के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतक दंपत्ति का कुछ लोगों के साथ पुराने विवाद और रुपये के लेन-देन को लेकर तनाव चल रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने संदेह के घेरे में आए दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहाँ उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर मिली सराहना
घरघोड़ा पुलिस और एफएसएल टीम की तत्परता के चलते घटना के कुछ ही घंटों में जांच का दायरा स्पष्ट हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में तकनीकी साक्ष्यों और प्रत्यक्ष गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस जल्द ही घटना की विस्तृत जानकारी और वारदात की पृष्ठभूमि सार्वजनिक करेगी।