Latest News
बहिरकेला में आकाशीय बिजली का कहर, पाँच गायों की मौत ⚡

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहिरकेला के चारपाली में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ।
शहद दास महंत के घर के पास पेड़ के नीचे बंधी पाँच गायें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ गईं।
इस ह्रदयविदारक घटना से गाँव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित मुआवजा देने की माँग की है।
विशेष संवाददाता सुनील जोल्हे की रिपोर्ट