घरघोड़ा अजा.मो. स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, रैली व पौधारोपण से गूंजा देशभक्ति का संदेश*

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घरघोड़ा स्थित अजा.मो. स्कूल प्रांगण में आज प्रातः ध्वजारोहण कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में शान से लहराते तिरंगे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान के सुरों ने वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।
ध्वजारोहण के पश्चात प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे तिरंगे झंडों के साथ मुख्य गलियों में जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने राष्ट्रभक्ति और सामाजिक संदेश से भरे नारे लगाए। इस दौरान सजीव झांकियों ने स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं और राष्ट्रीय एकता का चित्रण किया, जिससे स्थानीय नागरिकों में गहरी छाप छोड़ी।
कार्यक्रम में शिक्षकगण, पालकगण, दोनों स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष श्री सुनील जोल्हे व श्री गुरुनाम सिंह पोथिवाल, शिक्षाविद श्री बी.आर. खड़बन्दे, सदस्यगण एवं वार्ड पार्षद श्री संजय डोंडे, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की।
शासन के निर्देशानुसार “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर एवं आसपास पौधारोपण किया गया। उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लेते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान की दिशा में एक प्रेरक पहल बताया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को राष्ट्रहित में कार्य करने, शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।
स्पेशल रिपोर्टर – सुनील जोल्हे