Latest News

ग्राम मुड़ागांव में पेसा कानून कड़ाई से लागु करवाने हुई बैठक, इस बार ग्राम पेलमा में मनाया जायेगा कोल सत्याग्रह!!

तमनार ब्लाक के ग्राम पंचायत सराईटोला के आश्रित ग्राम मूडागांव में दिनांक 17/9/2024 को बैठक रखा गया जिसमे महिला पुरुष सभी एकजुट हो कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अनू सूचित  पेसा एक्ट के तहत पेसा ऑफिस खोला गया और कई मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा में किसी भी कीमत पर जल जंगल जमीन को नहीं देंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए सप्ताह में एकबार मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। गांव में पेसा कानून को दीवारों में लिखा जायेगा सितंबर सिदार की अध्यक्षता में मीटिग को संपन्न किया गया जिसमे श्याम लाल राठिया जहाज राम भगत पंचराम भगत जयप्रकाश महंत सादीलाल भगत घुरौराम भगत पेरम सागर माझी पेरम सिंग सिदार अमृत लाल भगत महिलाएं कांति सिदार सुलोचना सिदार सुकमती सिदार जयश्री राठिया सरिता सिदर ललिता सिदार रसमती भगत  सीतल कुंवर सिदार दिलमती सिदार केवरा बाई सिदार हरिमती भगत कदमबाई सिदार अमृत भगत और गांव के अन्य लोग शामिल होकर सभा का समापन किया।

दिनांक 18/09/2024 कों छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तहसील तमनार के ग्राम पंचायत पेलमा में सभा का आयोजन किया गया जिसमें पेलमा उरवा जरहीडीह लालपुर सक्ता खार लालपुर मड़वाडूमर हिझर मीलूपारा के ग्रामीण महिला पुरुष मतदाता शामिल हुए जिसमें एस सी सी एल कोयला खदान हेतु कंपनी द्वारा बिना ग्राम सभा के अनुमति के डोन सर्वे करने की कोशिश की जा रही है जिनको रोकने का सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया साथ ही सामुदायिक वन अधिकार के तहत मिलें वन अधिकार के भूमि का सामुदायिक स्तर पर रख रखाव एवं सुरक्षा करने का निर्णय लिया गया पांचवीं अनुसूची क्षेत्र पेसा एक्ट कानून का भू-अर्जन कानून को पढ़कर सभी को सुनाया गया एवं ग्राम पंचायत में पांचवीं अनुसूची क्षेत्र पेसा कानून एक्ट लागू करने का निर्णय लिया गया जिसमें के तहत ग्राम स्तर पर कमेंटी का गठन किया जाएगा एवं प्रत्येक गांव में सप्ताह में एक बार बैठक करने का निर्णय लिया गया साथ ही 2 अक्टूबर 15 वां कोयला सत्याग्रह के आयोजन के लिए स्थल चयन एवं कार्यक्रम के आयोजन पर बिचार किया गया जिसमें सबसे सहयोग राशि एकत्रित करना आयोजन की रूपरेखा तैयार करना निश्चित किया गया आज की बैठक में चक्रधर राठिया शिव पटेल मुरली पटेल अक्षय पटेल भोजमती राठिया जन चेतना रायगढ़ से राजेश गुप्ता अमृत भगत मुडागांव मदन सिंह राठिया बंशी पटेल सबल राठिया सन कुमारी राठिया सरपंच पेलमा संतोषी मेहर उप सरपंच पेलमा रामदुलारी राठिया सरपंच उरबा एवं समस्त खनन प्रभावित क्षेत्र उरबा पेलमा लालपुर ,खार लालपुर मड़वाडूमर हिझर मीलूपारा सक्ता मूडागाव के सभी लड़ाकू साथी मौजूद रहे।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button