ऊर्जानगर मेन गेट के पास मिली युवक की लाश… किस तरह हुई घटना… तमनार पुलिस कर रही है आगे की जांच…

अमरदीप चौहान/अमरखबर:धौंराभांठा:-रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम झिंकाबाहल से लगे सावित्री नगर कॉलोनी के मुख्य द्वार के सामने एक युवक की लाश पड़ी हुई मिली है।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात को लगभग 9:30 बजे आसपास की बताई जा रही है। घटना कैसी हुई किसी को जानकारी नहीं मिली है। बताए अनुसार घटना में मोटरसाइकिल पर आए दो युवक के साथ घटना होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहलाई निवासी सूरज मिर्धा पिता नेत्रानंद मिर्धा उम्र लगभग 20 वर्ष एवं ग्राम गोढी के अमन तिग्गा पिता अमित तिग्गा उम्र 15 वर्ष जो की एचएफ डीलक्स गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एम 0535 में 13 अक्टूबर को शाम को अपने घर से दशहरा मेला देखने के लिए निकले थे देर रात तक घर नहीं लौटने पर अमन के परिजन दोनों युवक को खोजने के लिए घर से निकले और पतासाजी करते हुए झिंकाबाहल पहुंचे जहां सावित्री नगर गेट के पास दोनों युवक गाड़ी के साथ रोड किनारे पड़े हुए थे जिसमें सूरज मिर्धा का मौत हो चूका था एवं अमन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको इलाज के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल तमनार पहुंचाया गया जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया गया उसके बाद रात में ही अमन तिग्गा को रायगढ़ से रायपुर रेफर किया गया।
सुबह जब मोहलई निवासी सूरज मिर्धा के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर तमनार थाना को सूचित किया गया। घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी तमनार को मिली उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ खेमराज पटेल सह स्टाफ को घटनास्थल रवाना किया। घटना की पुष्टि के लिए तुरंत खेमराज पटेल एवं स्टाफ सावित्री नगर गेट के पास पहुंचे एवं परिजनों से जानकारी लेकर मर्ग कायम किया।
पुलिस के द्वारा जिंदल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई जिसे तत्काल जिंदल प्रबंधन की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर के मृतक के परिजनों को सहायता के लिए कंपनी की तरफ से ₹ 1लाख एवं शासन की तरफ से 25000 रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की आगे घटना की पूरी छानबीन तमनार पुलिस कर रही है।

