ग्राम पंचायत नारायणपुर से निराली शंकर खेस्स की ऐतिहासिक जीत ग्राम पंचायत नारायणपुर के जनता का मिला भरपूर समर्थन

संवाददाता रोशन यादव
अमरखबर। लैलूंगा के ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच पद के चुनाव में श्रीमती निराली शंकर खेस्स ने शानदार जीत दर्ज की। उनकी जीत को जनता जनार्दन का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि क्षेत्र की जनता ने विकास और सेवा को प्राथमिकता दी है।
जनता के प्रति श्रीमती निराली शंकर खेस्स का आभार
अपनी ऐतिहासिक जीत पर निराली शंकर खेस्स ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे नारायणपुर पंचायत की जीत है। जनता ने जिस विश्वास और स्नेह के साथ मुझे समर्थन दिया है, मैं उसे कभी नहीं तोड़ूंगी। मेरा संकल्प है कि मैं गांव के सर्वांगीण विकास और हर नागरिक की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।”उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए वह अपने कार्यकाल में विशेष ध्यान देंगी।
जनता ने विकास को दी प्राथमिकता
इस जीत ने यह साबित कर दिया कि नारायणपुर पंचायत की जनता जागरूक है और पढ़े लिखे और शिक्षित उम्मीदवारों को चुन रही है जो विकास और सेवा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। लोगों ने ‘गिलास छाप’ चुनाव चिह्न पर भारी मतदान कर यह संदेश दिया कि वे पारदर्शी और समर्पित नेतृत्व चाहते हैं।
ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि श्रीमति निराली शंकर खेस्स के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र नए आयाम स्थापित करेगें और गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
रोशन यादव की रिपोर्ट अमरखबर