Latest News
ग्राम खम्हार के शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल में जोबी थाना प्रभारी ने दी मोटिवेशनल इनफार्मेशन
रायगढ़। जोबी चौकी के अंतर्गत आने वाले शासकीय खम्हार हायर सेकेण्डरी स्कूल के बालक, बालिकाओं को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दिव्यांग पटेल के मार्गदशन में आईपीएस प्रशिक्षु थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल सर के द्वारा चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे के साथ महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता, यातायात व कैरियर के सम्बंध में मोटिवेशनल जानकारी दी गई।