ग्रामवासियों का जोरदार विरोध: ब्लैक डायमंड कंपनी का भूमि पूजन टला, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़: ग्राम डोकरबुड़ा, राबो, गतगांव और हर्राडीह के ग्रामीणों ने ब्लैक डायमंड कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी द्वारा आज इन गांवों की भूमि पर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लगने के बाद उन्होंने इसका पुरजोर विरोध करने का फैसला लिया। आज सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों ने प्रस्तावित भूमि पर एकत्र होकर विरोध जताना शुरू कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीणों के पहले से विरोध की जानकारी होने के कारण कंपनी ने आज का भूमि पूजन स्थगित कर दिया। हालांकि, ग्रामीण मौके पर डटे हुए हैं और अपना विरोध जारी रखते हुए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन और अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। अब यह देखना होगा कि इस विरोध प्रदर्शन का आगे क्या रूप लेता है।