Latest News

गोल्डन नेस्ट कॉलोनी चोरी का खुलासा: कोतवाली पुलिस की सटीक पड़ताल में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो वाहन-जेवर समेत ₹6.51 लाख की बरामदगी

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 19 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो वाहन, सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित कुल ₹6,51,800 की संपत्ति बरामद की है।

🔸 स्कूल ड्यूटी गई महिला के घर हुई थी चोरी

10 अक्टूबर को श्रीमती स्वाति खलखो पति श्री संतोष खलखो, निवासी मकान क्रमांक 8-9, गोल्डन नेस्ट कॉलोनी रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 6 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर स्कूल ड्यूटी पर तमनार गई थीं। चार दिन बाद पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का दरवाज़ा और गेट खुले हैं। जब वे लौटीं तो देखा कि बरामदे में खड़ी हुंडई स्पोर्ट कार (CG 13 V 3338) गायब थी और घर से गैस सिलेंडर, सोने के झुमके, अंगूठी तथा चांदी की पायल चोरी हो चुके थे।

मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 519/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

🔸 सीसीटीवी और ह्यूमन इंटेलिजेंस ने दिलाई सफलता

थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच में एक युवक सोनम खान का नाम सामने आया, जो जूटमिल क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने सोनम को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की, तो उसने अपने दो साथियों अमीर उल्ला उर्फ छोटू उर्फ बिल्ला और अदनान अली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

सोनम ने खुलासा किया कि उसने पहले इलाके की रैकी (निरीक्षण) की थी और अपने परिचित की कार रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने इस्तेमाल की। इसके बाद उसने अपनी एक्टिवा स्कूटी से साथियों संग चोरी को अंजाम दिया।

🔸 दो वाहन और जेवर बरामद

सोनम खान के मेमोरण्डम बयान पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (CG 13 AM 5800), बिना नंबर की एक्टिवा, एक वनप्लस मोबाइल, चोरी की गई हुंडई कार, गैस सिलेंडर और लोहे का सब्बल बरामद किया।
वहीं अदनान अली से पुलिस ने सोने के झुमके, सोने की अंगूठी और चांदी की पायल जब्त की। कुल मिलाकर ₹6,51,800 मूल्य की संपत्ति बरामद की गई।

🔸 तीनों आरोपी जेल भेजे गए

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
1️⃣ सोनम खान पिता मोह. अब्बास खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी दर्री तालाब, सारंगढ़ बस स्टेशन रोड, थाना जूटमिल रायगढ़।
2️⃣ अमीर उल्ला उर्फ छोटू उर्फ बिल्ला पिता मोह. परवेज खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी प्रेम नगर, थाना चक्रधरनगर, रायगढ़।
3️⃣ अदनान अली पिता अरशद अली, उम्र 33 वर्ष, निवासी माथा, थाना मीदहा, जिला हमीरपुर (उ.प्र.), हाल निवास फरीदनगर, सुपेला, जिला दुर्ग।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

🔸 पुलिस टीम की सराहना

चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, राहुल सिदार और उमाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है।




📍लेखक टिप्पणी:
शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बीच यह कार्रवाई पुलिस के लिए राहत की खबर है। तकनीकी जांच और स्थानीय सूचना तंत्र की सक्रियता से यह साफ झलकता है कि शहर की पुलिस अब केवल प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि रणनीतिक निगरानी के मोड में काम कर रही है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button