गांजा बनाने से इंकार पर भड़का युवक:कर दी बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Attacked for saying I will not make marijuana, accused brutally beats youth, case registered in Raigarh
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से नशे की प्रवृत्ति से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कापू थाना क्षेत्र के कण्ड्रजा गांव में एक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीट दिया गया क्योंकि उसने गांजा बनाने से साफ इंकार कर दिया। घटना के बाद घायल पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कण्ड्रजा निवासी जगरनाथ अगरिया (51 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे गांव का ही निवासी सावन सारथी उसके घर आया था। उसने जगरनाथ से गांजा बनाने की मांग की। इस पर जगरनाथ ने सख्ती से मना करते हुए कहा कि वह न तो गांजा पीता है और न ही तैयार करता है।
इंकार सुनते ही सावन सारथी आपा खो बैठा। बताया जा रहा है कि उसने गालियां बकनी शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा—“मैं 10 चक्का गाड़ी चलाता हूं, किसी से नहीं डरता।” समझ जा.. इसके बाद उसने जगरनाथ पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने लात-घूंसों से बेतहाशा पिटाई की, जिससे पीड़ित के चेहरे, नाक और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं।
घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को छुड़ाया। मारपीट के बाद जगरनाथ ने सीधे कापू थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन सारथी के खिलाफ धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कापू पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पीड़ित के बयान और चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में आक्रोश:
गांव में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की आदतें युवाओं को हिंसक बना रही हैं और गांव का माहौल बिगाड़ रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।