छाल थाना क्षेत्र में फल फूल रहा अवैध कबाड़ का धंधा, हाटी बना कबाड़ हब

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम धरमजयगढ़ विकास खण्ड के छाल थाना क्षेत्र में कबाड़ का अवैध धंधा जोर शोर से फल-फूल रहा है, अवैध कबाड़ के धंधा के कारण क्षेत्र में चोरी की वरदात बढ़ता जा रहा है। चोर चोरी कर सीधे कबाड़ दुकानदार के पास चोरी का समान खपा दे रहे हैं। हम आपको बता दे कि धरमजयगढ़ मुख्यालय में एक भी कबाड़ का दुकान संचालन नहीं हो रहा है, अवैध कबाड़ का धंधा करने वालों की खुब शिकायत धरमजयगढ़ थाना में होने के कारण तात्कालीन धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने धरमजयगढ़ जितने भी अवैध कबाड़ की दुकान संचालन हो रहा था सभी दुकान को बंद कर दिया गया था, वर्तमान थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने भी कड़े शब्दों में कबड़ा दुकानदारों को हिदायत दिया गया है कि किसी भी कीमत में धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध कबड़ा का खरीद बिक्री नहीं होगी और अगर किसी के द्वारा खरीद बिक्री किया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। थाना प्रभारी के सख्त हिदायत के कारण धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध कबड़ा का खरीद बिक्री पूरी तरह बंद है। धरमजयगढ़ मुख्यालय में अवैध कबाड़ दुकान नहीं होने के कारण छाल थाना क्षेत्र के हाटी में खुलेआम अवैध कबाड़ का दुकान जोरदार फलफूल रहा है। कबाड़ दुकान में आसपास के क्षेत्र से चोरी का समान खपया जा रहा है।
कब होगा अवैध कबाड़ पर कार्यवाही?
धरमजयगढ़, छाल क्षेत्र में आये दिन सुनने को मिलता है कि रेल्वे का समान की चोरी हो रहा है, चोर चोरी की वरदात को अंजाम देने के बाद कबाड़ दुकान में आसानी से रेल्वे व अन्य जगहों से चोरी की गई लोहे की समान को बेच रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जिस तरह से धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से अवैध कबाड़ खरीदने वालों की छुट्टी की गई है ठीक उसी तरीके से छाल थाना क्षेत्र के हाटी में संचालित हो रहे अवैध कबाड़ दुकान पर भी कार्यवाही करते हुए अवैध धंधा को बंद करवाया जाये ताकि क्षेत्र में चोरी की घटना में कमी आ सकें।