खरसिया में बड़ा सड़क हादसा: तीन बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत – मासूम सहित चार घायल

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/खरसिया। मंगलवार को खरसिया नगर में राठौर चौक और रायगढ़ चौक के बीच स्थित बंधुआ तालाब के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई इस भिड़ंत में तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राठौर चौक से रायगढ़ चौक की ओर जा रही बाइक पर चार लोग सवार थे, वहीं दूसरी ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर दो लोग बैठे थे। दोनों दिशा से आ रही बाइकों के बीच अचानक सामना हो गया, और बीच में तीसरी मोटरसाइकिल भी आ टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 19 वर्षीय पप्पू सिदार (पिता मेहर लाल सिदार, निवासी नवरंगपुर, थाना भूपदेवपुर) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों की पहचान
हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं—
हरि यादव, पिता अनुज लाल यादव, उम्र 22 वर्ष
कन्हैया यादव, पिता श्याम लाल यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी अंजरोली पाली
पियूष राठिया, पिता वेदप्रकाश, उम्र 18 वर्ष, निवासी मुड़ा नवरंगपुर
लकेश्वर खड़िया, उम्र 5 वर्ष, निवासी नंतरंगपुर
112 टीम की त्वरित कार्रवाई
खरसिया पुलिस की 112 टीम के चालक चंद्रा सिंह राठिया एवं आरक्षक समय लाल पटेल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल खरसिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताई है और उनका उपचार जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
थाना खरसिया पुलिस ने दुर्घटना में शामिल सभी वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक पर अधिक सवार होने और तेज रफ्तार ने हादसे को और भयावह बना दिया।
क्षेत्र में बढ़ी चिंता — सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि बंधुआ तालाब वाला मार्ग बेहद व्यस्त है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण और निगरानी बेहद कमजोर है। हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह वाहन संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।