क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी – सालिक साय
दर्जन भर नलकूप का लोकार्पण कर जन सेवक का भागीरथ प्रयास
अमरदीप चौहान/अमरखबर:जशपुर। कांसाबेल क्षेत्र में बुधवार को भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिप सदस्य सालिक साय ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अनेकों जगह नलकूप स्वीकृति दिलवाकर नलकूप समेत अन्य विकास कार्यों का मौके पर पहुंचकर भूमिपूजन किया।सालिक साय ने कहा कि ग्रामीणों को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। बता दे कि विगत दिनों क्षेत्र के अलग अलग जगहों से लोगों ने सालिक साय से मुलाकात कर अपने इलाके में पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से नलकूप स्वीकृत करवाने की मांग की थी साथ ही अन्य विकास कार्यों की भी मांग की थी। इस पर सालिक ने तुरंत जनता के मांग अनुरूप विकास कार्य कराने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिस पर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृति मिलने पर सालिक ने ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन कर सभी को शुभकामनायें दिए। उन्होंने कहा की प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है अब क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी। जनता से किये हुए वादा अनुसार क्षेत्र को विकसित करने नींव रखी गई है जो निरंतर जारी रहेगा। आपने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है उसे पूरा करने मै प्रतिबद्ध हूँ। सालों से पेयजल कि लंबित मांगे पूरी होने पर नागरिकों ने सालिक साय समेत अतिथियों का गाजे बाजे के साथ फूलमालाओ से लाद कर स्वागत किये और आभार जताये। सालिक ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के धुआंधार जनसंपर्क में भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नकटीमुंडा के पातरतोरा, दल्हागोड़ा, पतरापाली मुड़कुआं, गैस गोदाम दोकडा में किया इस मौके पर उनके साथ उपस्थित अतिथियों ने भी कहा कि जनता कि मूलभूत सुविधाओ में आने वाली समस्याओ का निदान करते हुए जन सामुदाईक कार्य निरन्तर होते रहेंगे । पेयजल कि समस्या से मुक्ति दिलाने के भागीरथ प्रयास के लिये ग्रामीणों ने सालिक साय को साधुवाद दिया है।
विभिन्न ग्राम पंचायतो के भूमि पूजन के अवसर पर जन नेता जिला पंचायत सदस्य सालिक से के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, सरपंच सरिता भगत प्रतिमा भगत इमाम खान देवदत सिंह मोतीलाल निर्मल अटल रामविलास अर्जुन गोविंद मुनेश्वर खते जगमोहन शत्रु दिलीप कश्यप रवि राजपाल सिंह राजनंद मंजीत भगत पंकज यादव पंच बूथ अध्यक्ष एवं भरी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️