“क्या हुआ तेरा वादा….” अधिकारीयों का आश्वासन भी हो गया भाषण=सुशासन हुंकराडिपा-मिलूपारा की बदहाल सड़क को लेकर फिर होगा चक्काजाम(आंदोलन)… कल खम्हरिया में एकजुट होंगे ग्रामीण!
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। औद्योगिक क्षेत्र तमनार की बदहाल सड़क को लेकर एक बार फिर पीड़ित ग्रामीण चक्का जाम करने का मूड बना लिए हैं। जिसकी सूचना एसडीएम को दे दी गई है, कल यानी 13 नवंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम ग्राम खम्हरिया में किया जाएगा। इससे पहले भी जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे तमनार क्षेत्र के ग्राम गारे, खम्हरिया और हुंकरा डिपा चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की जा चुकी है। जहां प्रशासनिक समझाइस के बाद ग्रामीणों ने आश्वासन के नाम पर चक्का जाम स्थगित कर दिया था लेकिन समय निकलने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर ग्रामीण फिर एकजुट होकर चक्काजाम करने की तैयारी में है। ग्राम खम्हरिया में होने वाले चक्काजाम में आसपास के गांव के ग्रामीण भी शामिल होंगे जिसको लेकर पिछले दिनों बैठक भी आयोजित हुई है।
15 अक्टूबर से शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण
मिलुपारा से हुँकराडिपा चौक तक की सड़क की स्थिति बेहद खराब है। जिसकी मरम्मत और निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार चक्का जाम किया जा चुका है। यातायात व्यवस्था बाधित होने पर प्रशासनिक अमला हर बार मौके पर पहुंचता है, जहां प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा बारिश के बाद 15 अक्टूबर से सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू किए जाने की बात कही गई। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिस वजह से मजबूरन उन्हें चक्काजाम करना पड़ रहा है।