Latest News
कोड़ातराई बस स्टैंड पर भीषण हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने 7 गाय को रौंदा। सरकार..

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम। कोड़ातराई बस स्टैंड में बुधवार रात करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। भारी वाहन क्रमांक CG13-AF-6616 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे बैठी सात बेजुबान गौमाताओं को बेरहमी से कुचल दिया।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भारी आक्रोश में आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल वाहन को रोक कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल गौमाताओं को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने पानी पिलाया और उपचार का प्रयास किया, मगर हालत देखकर किसी के भी बचने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही।