Latest News
कोटरीमाल पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना,स्थानीय युवक की हुई मौत

अज्ञात वाहन ठोकर मार हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच!!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। घरघोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत कोटरीमाल पेट्रोल पंप के पास रात करीब 10 से 11 के बिच एक अज्ञात वाहन युवक को कुचलकर फरार हो गया, इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई!! मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोटरीमाल निवासी पदुम चौहान उम्र 30 के रूप में की गई है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।