कूलर में प्रवाहित बिजली की चपेट में आकर किशोरी की मौत! जाँच में जुटी पुलिस..
रायगढ़। कूलर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय युवती का करूणांत हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। उक्त घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमार निवासी बाबूलाल राठिया की 15 वर्षीय बेटी बीती रात खाना खाने के बाद सोने के लिए गई थी जहां कुलर चालू करने पर उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में वह आ गई।
युवती की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे कुलर से अलग किया। करंट लगने से वह बेहोश हो गई थी। परिजनों ने तत्काल मेडिकल कालेज उसे उपचार के लिए लाया जहां प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल से मिली तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।