कापू मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा: बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, महिला गंभीर रूप से घायल

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम कापू। रविवार की शाम कापू मार्ग पर मिरीगुड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार वासुदेव ट्रेवल्स की बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं महिला सड़क पर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ी रही, जिसे राहगीरों की सहायता से तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक युवक और घायल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बस को थाने में जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कापू–मिरीगुड़ा मार्ग पर लंबे समय से तेज गति से वाहनों के चलाने और पर्याप्त सिग्नलिंग न होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर नियमित गश्त और गति नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की मांग की है।