Latest News

रायगढ़ के 316 आदिवासी ग्राम होंगे परिवर्तन की मिसाल आदि कर्मयोगी अभियान’ का शुभारंभ

आदि कर्मयोगी अभियान : आदिवासी सशक्तिकरण की नई दिशा

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़  – कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी जी के संरक्षकत्व एवं जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री जितेंद्र यादव जी के मार्गदर्शन एवं श्री श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त के निरीक्षण में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी एवं ऐतिहासिक योजना ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ का शुभारंभ 10 जुलाई 2025 को किया गया है। यह अभियान कैडर आधारित मॉडल एवं अंतर विभागीय अभिसरण पर आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तरदायी शासन, प्रभावी योजना निर्माण एवं आदिवासी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक शासकीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।*

*जिले के 316 ग्राम शामिल – आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 28 जिलों के 128 विकासखण्डों के 6650 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का चयन किया गया है, जिनमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत सभी 07 विकासखण्डों के 316 ग्राम सम्मिलित हैं।* *जिला स्तरीय प्रोसेस लेब का हुआ आयोजन – जिला स्तर पर चयनित मास्टर ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 11 से 14 अगस्त 2025 तक रायपुर स्थित होटल बेबीलोन इन में सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात राज्य से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिला स्तरीय प्रयोगशाला (डीपीएल) का आयोजन 04 सितम्बर से 06 सितम्बर 2025 तक ईडन गार्डन, बोईरदादर, रायगढ़ में किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न विकासखण्डों से 83 चयनित ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (बीएमटी) को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था, उक्त प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षण धर्मेंद्र बैस, अनिल कुमार होता, भुवनेश्वर पटेल, डॉ केनन डेनियल और दुष्यंत मार्कंडेय द्वारा दिया जा रहा था जो आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएमटी सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। अभियान के अगले चरण में 09 से 13 सितम्बर 2025 तक ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण विकासखण्ड या क्लस्टर लेबल पर आयोजित किया जायेगा एवं 15 से 30 सितम्बर 2025 तक ग्राम स्तरीय एवं क्लस्टर स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक चिन्हांकित ग्राम में न्यूनतम 20 से 25 व्यक्तियों का कैडर तैयार होगा, जिसमें ग्राम सचिव, पंच, स्व सहायता समूह, वन अधिकार समिति, युवा, स्थानीय संगठन, स्थानीय शासकीय कर्मचारी, धर्म गुरु आदि शामिल होंगे।*

* स्थापित होंगे आदि सेवा केंद्र – आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्रामों में ‘आदि सेवा केन्द्र’ की स्थापना की जाएगी। साथ ही ‘सेवा पर्व’ एवं ‘आदि कर्मयोगी सेवा अभियान’ का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। ग्राम स्तरीय समितियों द्वारा “ग्राम विजन” 17 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक तैयार किया जाएगा, जिसका अनुमोदन 02 अक्टूबर 2025 गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभा में होगा। यह अभियान निश्चित रूप से आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं सहभागी शासन का भागीदार बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।*

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button