कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर में बाल दिवस का भव्य आयोजन, प्रतिभाशाली छात्राओं का हुआ सम्मान

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। बाल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झगरपुर में बुधवार को विविध रंगों और उत्साह से सराबोर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी. राव, डीएमसी आलोक स्वर्णकार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर को उल्लास, ऊर्जा और सृजनात्मक अभिव्यक्तियों से जीवंत बनाए रखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके बाद बालिकाओं ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत, नाटक, कविता और विभिन्न खेल गतिविधियों से सजा यह आयोजन बाल दिवस के महत्व को सार्थक करता दिखा।
इस वर्ष बाल दिवस कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक उत्सव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह विद्यालय की वर्षभर की उल्लेखनीय उपलब्धियों का भी सामूहिक उत्सव बन गया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक सभी मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम पूरे जिले में रोशन किया है। राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स में लगातार सफलता, सांस्कृतिक स्पर्धाओं में प्रथम स्थान तथा शैक्षणिक परीक्षाओं में उच्च परिणाम—इन सभी उपलब्धियों ने बालिकाओं की मेहनत और समर्पण को प्रमाणित किया।

इन अचीवमेंट्स के सम्मान में डीएमसी रायगढ़ श्री आलोक स्वर्णकार ने मंच पर बुलाकर छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए। सम्मान प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर झलकता गर्व और आत्मविश्वास समारोह का सबसे प्रेरणादायक क्षण रहा। यह सम्मान न केवल उनके प्रयासों की सराहना है, बल्कि भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा भी देता है।
समारोह में अधीक्षिका क्रूस छाया मिंज, अनिता कुजूर, धनमती पटेल सहित विद्यालय परिवार, शिक्षिकाएँ और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे भी अनुशासन, परिश्रम और लगन के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झगरपुर का यह भव्य बाल दिवस समारोह विद्यालय की मजबूत शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, प्रतिभा और सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया। निस्संदेह, यह आयोजन बालिकाओं को आने वाले समय में नई उड़ान भरने का सशक्त प्रोत्साहन देता है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट