तमनार में चौहान समाज की विकासखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न

7 जनवरी 2026 को समकेरा में होगा विकासखंड अध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव
फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार।
चौहान समाज की संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक विकास को गति देने के उद्देश्य से दिनांक 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को विकासखंड स्तरीय सामाजिक बैठक का आयोजन विकासखंड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत समकेरा में किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाजसेवी, माता शक्ति और युवा वर्ग की उपस्थिति में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विकासखंड अध्यक्ष का चुनाव एवं विकासखंड सदस्यों का चयन कर चौहान समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। इसी क्रम में यह तय किया गया कि विकासखंड स्तरीय चुनाव दिनांक 07 जनवरी 2026, दिन बुधवार को सामाजिक भवन, समकेरा में आयोजित किया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। विकासखंड की ओर से चुनाव दिवस पर भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विकासखंड के समस्त अठगवां क्षेत्रों में इस चुनाव की सूचना व्यापक रूप से पहुंचाई जाए। समाज के वरिष्ठजनों, समाजसेवियों, मातृशक्ति एवं युवा वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की गई है।
अध्यक्ष पद हेतु पात्रता को लेकर स्पष्ट मापदंड तय किए गए हैं।
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 50 वर्ष होना अनिवार्य होगी।
उम्मीदवार विकासखंड तमनार का स्थायी निवासी हो।
वह व्यक्ति पूर्व से चौहान समाज से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ हो।

बैठक में विकासखंड चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित सगा-संबंधियों से आग्रह किया गया कि वे इस जानकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर समाज को संगठित करने में योगदान दें।
चौहान समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल समाज को एकजुट करने, नई पीढ़ी को संगठन से जोड़ने और सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए एक मजबूत मंच तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से अपील की कि वे इस चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और चौहान समाज को नई दिशा देने में सहयोग करें।
समाचार सहयोगी केशव, श्याम, सिकंदर चौहान