कबाड़ का अवैध परिवहन करते ट्रक चालक गिरफ्तार.. पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ | ट्रक से कबाड़ का अवैध परिवहन करने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा। उसके पास से 18 मीट्रिक टन लोहे को बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया। पूंजीपथरा पुलिस के अनुसार रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 3154 को पुलिस ने रोका। इस ट्रक की जांच की गई तो इसमें 18 मीट्रिक टन लोहे का कबाड़ भरा था। कबाड़ की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। ट्रक चालक निखिल बैस से कबाड़ परिवहन का दस्तावेज मांगा गया जो मौके पर वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने ट्रक को कबाड़ सहित जब्त कर लिया। इधर, पुलिस को बिन्नी ढाबा के पास अवैध रूप से कबाड़ जमा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। छापा मारने के दौरान पुलिस ने तिलक राम साव उर्फ पिंटू के पास से 6 बोरी (260 किलो) सिल्क मैंगनीज पत्थर और लगभग 1 टन लोहे का कबाड़ बरामद किया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।