ओ०पी० जिन्दल अस्पताल तमनार और रायगढ़, प्रभावित ग्रामवासियों का अपने अस्पताल में करेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार
माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दायर बाद क्रमांक 104/2008 में पारित आदेश के अनुसार माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा रायगढ़ जिले के तमनार एवं घरघोड़ा तहसील के अंतर्गत स्थित खदानों व पावर प्लाटों के आस-पास के गांवों तहसील घरघोड़ा के अंतर्गत डेहरीडीह, टेण्डा नवापारा तहसील तमनार के मिलूपारा, खम्हरिया, कुँजेमुरा, डोंगामहुआ, गारे, डोलेसरा, सराईटोला, दक्षिण रेगांव, धौराभाठा, सारसमल रोडोपाली एवं आस-पास के अन्य गांव में खदानों के कारण होने वाले बिमारियों के जांच एवं उपचार करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दायर वाद क्रमांक 104 / 2008 में पारित आदेश दिनांक
24.06.2021 व 20.11.2020 के परिपालन में संचालक, ओ०पी०जिन्दल अस्पताल तमनार व रायगढ़ को उपरोक्तानुसार ग्राम वासियों का अपने अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है और इसकी सूचना प्रभावित ग्राम पंचायत को प्रेषित की गई है।