ओपी जिंदल कॉलेज से लोहे के पाईप हुए चोरी! थाने में मामला हुआ दर्ज

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज परिसर में रखे 20 नग स्कैफोल्डिंग पाईप को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। कॉलेज प्रबंधन की ओर से थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पाइप की कीमत तकरीबन 24 हजार रुपए है। पुलिस ने प्रबंधन की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त चोरी की वारदात पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में प्रशिक्षार्थियों को ट्रेनिंग देने के लिए करीब 150 नग लोहे के स्कैफोल्डिंग पाइप रखे हुए थे। गुरुवार तडक़े करीबन 4 बजे कुछ अज्ञात चोर कॉलेज परिसर में घुस कर पाइप चोरी कर रहे थे। तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आवाज सुनकर उधर देखा तो वे भाग गये।
सुबह जब पाइप की गिनती की गई तो 20 नग पाइप चोरी हुई थी। प्रबंधन की ओर से कॉलेज के ट्रेनर मिनीकेतन साहू ने तदाशय की रिपोर्ट पूंजीपथरा थाने में कराई है। वहीं पुलिस ने ट्रेनर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।