बंद कमरे में झूलती मिली युवक की लाश , इलाके में मचा हड़कंप … पुलिस जांच में
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के महुवा चौक में एक बंद कैंटीन के भीतर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भरत कुमार पिता प्रहलाद राम, उम्र 20 वर्ष, निवासी हैदर नगर जिला पलामू (झारखंड) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भरत कुमार महुवा चौक में एक कैंटीन चलाता था, जो कुछ दिनों से बंद थी और वह जल्द ही इसे पुनः शुरू करने वाला था।
सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि कैंटीन के अंदर भरत की लाश नारियल की रस्सी से झूल रही है। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, शव की स्थिति को देखकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट