Latest News

एसपी ने क्राईम मीटिंग पर अपराधों की समीक्षा कर लंबित अपराधों, शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश

क्राईम मीटिंग : संपत्ति संबंधी अपराधों में फोकस करें थाना प्रभारी, इटेलीजेंस बढावें-एसपी दिव्यांग पटेल

● सक्रिय बदमाशों पर कार्रवाई और जिला बदर की फाइल तैयार करने के दिए निर्देश…..

● दिगर प्रांत से फरार आरोपियों को पकड़ लाये जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर किये प्रोत्साहित…..

● प्रत्येक सप्ताह थानाक्षेत्र में थाना प्रभारी आयोजित करेंगे साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम…..

● क्राइम मीटिंग के बाद वृक्षारोपण में शामिल हुये पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस अधिकारी, लगाये फलदार वृक्ष…..

रायगढ़ । शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली गई । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना, चौकी के एक-एक कर लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग की समीक्षा कर निकाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । अपराध निकाल में थाना कोतरारोड़, चक्रधरनगर तथा गुम नाबालिग खोज में जूटमिल और पुसौर के कार्य को संतोषजनक बताये । सड़क दुर्घटना एवं महिला संबंधी अपराधों में मुआवजा प्रकरण का प्रतिवेदन शीघ्र तैयार कर भेजना कहा गया तथा लंबित मर्ग, शिकायत पत्रों का एक सप्ताह के भीतर निकालकर पालन प्रतिवेदन करने कहा गया ।

पुलिस अधीक्षक ने संपत्ति संबंधी अपराधों के नियंत्रण के लिये सूचना तंत्र मजबूत करने एवं विजुअल पुलिसिंग के तहत चौंक-चौराहों में पुलिस की मौजूदगी और गस्त पेट्रोलिंग सुदृढ़ करने कहा गया । उन्होंने प्रभारियों को थाना क्षेत्र के किराएदारों और मुसाफिरों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए तथा सक्रिय बदमाशों पर जिला बदर की कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित करने कहा गया ।



पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम नियमित करने के निर्देश दिए । उन्होंने प्रत्येक सप्ताह हर थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइबर अवेयरनेस किए जाने का निर्देश दिये । साथ ही सभी अधिकारियों को प्रतिदिन विभिन्न व्हाटसअप ग्रुपों में साइबर जागरूकता संदेश, पोस्ट शेयर करने कहा गया । उन्होंने त्रिनयन ऐप के जरिए क्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने लोगों को प्रेरित करने की बात कही तथा लगे हुए कैमरों में आवश्यक सुधार करने कहा गया । रथ यात्रा, मोर्हरम पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये तथा आने वाले लोक अदालत के प्राप्त समंस, नोटिस की शत प्रतिशत तामिली करने कहा गया ।

क्राइम मीटिंग में दिगर प्रांत से आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अपराध विवेचना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रधान आरक्षक व आरक्षक को प्रशस्ति पत्र से देखकर प्रोत्साहित किये तथा रेंज स्तरीय फिंगरप्रिंट कार्यशाला में शामिल हुए प्रधान आरक्षक/आरक्षकों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये और बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया गया । काइम मीटिंग में द्ववेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे, श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला समेत सभी राजपत्रित पुलिस अधीक्षक, थाना, चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे ।

क्राइम मीटिंग पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल एवं सभी अधिकारी, कर्मचारगण फायरिंग रेंज (उर्दना) में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर फलदार और छांवदार वृक्ष लगाये । पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण के लिये मौसम अनुकूल बताते हुए प्रभारियों को थाना, चौकियों तथा उनके निवास स्थान पर भी वृक्षारोपण करने प्रेरित किया गया ।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button