Latest News

एन.टी.पी.सी. तलाईपाली कोल माईन्स के टी.आर.सी. एवं पी.सी. पटेल कम्पनी में प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को तत्काल रोजगार दिलाये जाने के लिए सौंपा गया ज्ञापन

प्रभावित ग्रामीणों की रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया से भेंटवार्ता
प्रभावित ग्रामीणों की NTPC के महाप्रबंधक अजय यादव से भेंटवार्ता

एनटीपीसी प्रभावित गाँव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर रायगढ़ और लोकसभा सांसद रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि ग्राम रायकेरा, साल्हेपाली, नयारामपुर, नयाडीह, सुधुरमीड़ा , बिच्छीनारा, तिलाईपाली, चोटीगुडा, अजीतगढ़ का जमीन एन.टी.पी.सी. तलाईपाली कोल माईन्स में गया है जहाँ की ठेका कम्पनी के.सी.सी.एल., टी.आर. सी., वी.पी.आर. एवं पी.सी.पटेल कंपनी कोयला खदान के लिए कार्य करती है। यहाँ कोयला खनन के लिए भूमि अधिग्रहित किया गया परंतु आज पर्यन्त तक सभी प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार नही दिया गया है पूरी तरह प्रभावित होने पर भी क्षेत्र के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं इसलिए प्रभावित ग्रामों के युवाओं द्वारा ज्ञापन देकर निम्न मांग की गई है..
टी. आर. सी. एवं पी.सी. पटेल कंपनी में प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं के द्वारा नौकरी की मांग करने पर कंपनी में नौकरी नही हेतु जगह खाली नहीं है कहा जाता है लेकिन उक्त कंपनीयों में बाहरी व्यक्तियों को दूसरे राज्यों से बस में भरकर लाया जाता है और उन्हें नौकरी दिया जा रहा है जिससे प्रभावित ग्रामवासी कंपनी के रवैये से दुखी एवं क्षुब्ध है एवं बेरोजगार है जिससे प्रभावित ग्रामवासियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है इसलिए प्रभावित ग्रामवासियों के बेरोजगार युवाओं को एन.टी.सी. सी., वी.पी.आर. एवं पी. सी. पटेल कंपनी में तत्काल नौकरी दिया जावे तथा कोल माईन्स वी.पी.आर. एवं पी.सी. पटेल कंपनी में प्रभावित ग्रामों के शिक्षित युवाओं को कार्यालय में रोजगार दिया जावे।

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन

वी.पी.आर. कंपनी द्वारा 8 घंटा काम लिया जा रहा है उसी प्रकार अन्य कंपनी टी.आर.सी. एवं पी.सी. पटेल कंपनी में भी 08 घंटा काम एवं वी.पी.आर. में जो वेतन दिया जा रहा है उसी अनुसार वेतन वृद्धि किया जाये।

ज्ञापन की कॉपी

इन सभी मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर और लोकसभा सांसद से प्रार्थना है की गई है की एन.टी.पी.सी. तलाईपाली कोल माईन्स वी.पी.आर. एवं पी.सी. पटेल कंपनी में प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को योग्यता अनुसार रोजगार स्वरूप तत्काल नौकरी दिलाने की कृपा करें अन्यथा परिस्थितिवश प्रभावित ग्रामवासियों द्वारा 07 दिवस के भीतर अनिश्चितकालीन हड़ताल, चक्का जाम, रेल्वे कॉरीडोर रायकेरा में की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

प्रभावित ग्रामीणों की बैठक

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button