एनटीपीसी तलाईपल्ली कोल माइंस के संविदाकर्मी विभिन्न भत्तों की मांग पर अड़े, “शांति पूर्ण हड़ताल का हुआ आगाज ” देखें वीडियो..

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। एनटीपीसी तलाईपल्ली कोल माइंस प्रोजेक्ट में कार्यरत संविदाकर्मियों ने मजदूर हितों और श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए परियोजना प्रमुख को पुनः आवेदन सौंपा है और शांतिपूर्ण तरीके से परिसर के बाहर हड़ताल पर बैठ गए हैं। श्रमिकों ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि पूर्व में 15 अक्टूबर को दिए गए ज्ञापन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस वजह से वे हड़ताल का रास्ता अपना रहे हैं।

संविदाकर्मियों की मुख्य मांगों में एनटीपीसी के अन्य कर्मचारियों के समान भत्ते (HRA, कम्युनिकेशन और कन्वेयंंस अलाउंस) प्रदान करना, सभी ठेका कंपनियों का एकीकरण कर “वन साइट – वन कॉन्ट्रैक्ट” नीति लागू करना, तथा वार्षिक अनुबंध की अवधि बढ़ाकर 3 वर्ष करना शामिल है।

हड़ताल कर रहे श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो वे Factories Act, 1948 की धारा 111-A के तहत अपने अधिकारों की रक्षा हेतु रायकेरा चौक में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी रायकेरा में वर्तमान में एक से अधिक ठेका कंपनियाँ कार्यरत हैं, जिससे कार्य संचालन में असमानता और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया जा रहा है। श्रमिकों ने कम्पनी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से मजदूर हितों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग करी है।
समाचार सहयोगी मनोज मेहर की रिपोर्ट