उरवा में कोल इंडिया व ग्रामीणों की बैठक — पेलमा सेक्टर-1 खदान पर चर्चा, भू-अर्जन व पुनर्वास योजना की दी गई जानकारी

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत उरवा में आज पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान परियोजना को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड रायगढ़ और कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खदान से स्थानीय लोगों को मिलने वाले लाभ, भू-अर्जन प्रक्रिया, मुआवज़ा एवं पुनर्वास योजना से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण खदान परियोजना का विरोध कर चुके हैं। आज की बैठक में ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत उरवा के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, मजदूर और किसान मौजूद रहे।
बैठक के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान का आवंटन कोल इंडिया को किया गया है, और इसके कोयला खनन का कार्य एमडीओ (माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर) के रूप में अदानी कंपनी को दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार, सामाजिक बुनियादी ढांचा विकास और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
ग्रामीणों ने बैठक के दौरान अपनी चिंताएं भी सामने रखीं, जिनमें पर्यावरणीय प्रभाव, कृषि भूमि के नुकसान और मुआवज़ा प्रक्रिया की पारदर्शिता जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। कोल इंडिया और अदानी कंपनी के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास नीति के तहत सभी वैधानिक लाभ समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक का समापन इस सहमति के साथ हुआ कि आने वाले दिनों में परियोजना से जुड़ी हर प्रक्रिया में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।