उप आयुक्त बिलासपुर की जिम्मेदारी मिलने के बाद सारंगढ़,बरमकेला पहुंचे हरिशंकर चौहान,समाज के लोगों ने किया किया भव्य स्वागत

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सारंगढ़-बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हरिशंकर चौहान को पदोन्नति दी गई है। वे अब तक प्राचार्य, क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र, अम्बिकापुर के पद पर पदस्थ थे। पदोन्नति के बाद उन्हें उपायुक्त (वि), संभागीय आयुक्त कार्यालय, बिलासपुर की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज वे अपनी पत्नी हेमलता चौहान, जो जनपद पंचायत पुसौर अध्यक्ष के साथ घर प्रवास के दौरान सारंगढ़,बरमकेला पहुंचे। जहां चौहान समाज द्वारा सारंगढ़ तथा बरमकेला रेस्ट हाउस में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। समाजजनों ने गुलदस्ता और फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हरिशंकर चौहान का जन्म रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील के ग्राम डूमरमुड़ा में हुआ था। वे अपने प्रशासनिक कार्यकाल में रायगढ़ जिले में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जिला पंचायत परियोजना निदेशक सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर भी सेवाएं दी हैं। कार्यकुशलता और लंबे अनुभव के आधार पर उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और समाज में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर चौहान गाड़ा समाज के जिलाध्यक्ष रामाधार चौहान जिला अध्यक्ष,सुभाष चौहान जिला उपाध्यक्ष चौहान गाड़ा समाज,गोपाल प्रसाद बाघे कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष चौहान गाड़ा समाज,ब्लॉक अध्यक्ष बीशिकेशन चौहान,कमल चौहान उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र चौहान उप सरपंच बेंगची, पत्रकार सुधीर चौहान (ब्लॉक मीडिया प्रभारी), पत्रकार कमलेश चौहान, आशीष चौहान, चमरा चौहान, हेमसागर नायक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बरमकेला, सेतकुमार साहू सरपंच कोतरा, सुरेश इजारदार सरपंच देवगांव, पत्रकार हेमन्त पटेल, चतुर्भुज डनसेना सरपंच बुदेली और सारंगढ़ से रूपधर चौहान,सुदर्शन चौहान सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे।