ई-केवाईसी की अनदेखी पर संकट में राशन सुरक्षा, छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के सामने जनवरी की चुनौती

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
रायपुर/रायगढ़ | 23 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े लाखों परिवारों के लिए नया साल चिंता के साये में दस्तक दे सकता है। खाद्य विभाग ने साफ शब्दों में संकेत दे दिया है कि जिन राशन कार्डधारियों ने अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं कराई है, उन्हें जनवरी माह का राशन मिलने में कठिनाई हो सकती है। शासन की इस सख्ती के बाद प्रदेश भर की उचित मूल्य दुकानों और खाद्य विभाग के दफ्तरों में अचानक भीड़ बढ़ गई है।
दरअसल, सरकार पिछले करीब एक वर्ष से राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का आधार आधारित प्रमाणीकरण कराने के लिए लगातार अवसर देती आ रही थी। उद्देश्य स्पष्ट है—फर्जी और अपात्र कार्डधारियों को सिस्टम से बाहर करना और वास्तविक जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाना। अब विभाग ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए यह संदेश दे दिया है कि “केवाईसी नहीं, तो राशन नहीं”।
रायगढ़ जिले में स्थिति ज्यादा गंभीर
प्रदेश में मची इस हलचल के बीच रायगढ़ जिला विशेष रूप से संवेदनशील स्थिति में नजर आ रहा है। रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में कम साक्षरता और सूचना के अभाव के कारण भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ई-केवाईसी के लिए कहां जाना है और प्रक्रिया क्या है।
सबसे बड़ी चुनौती बुजुर्गों, निरक्षर और दूरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों तक सही जानकारी पहुंचाने की है। कई गांवों में यह आशंका फैल रही है कि कहीं अचानक राशन बंद न हो जाए। यदि समय रहते मार्गदर्शन नहीं मिला, तो जनवरी में हजारों परिवारों के चूल्हे ठंडे पड़ सकते हैं।
राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी निर्देश
खाद्य विभाग और प्रशासन की ओर से कुछ बुनियादी निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना हर कार्डधारी के लिए आवश्यक है—
ई-केवाईसी पूरी तरह निःशुल्क है। इसके लिए किसी एजेंट या व्यक्ति को पैसे देने की जरूरत नहीं है।
परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज है, उन्हें नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवाना होगा।
समय सीमा बेहद अहम है। जनवरी का राशन निर्बाध पाने के लिए यह प्रक्रिया दिसंबर माह के भीतर पूरी करना जरूरी है।
जागरूकता ही समाधान
सरकार का यह कदम व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में जरूरी माना जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर सूचना की कमी आम जनता की परेशानी बढ़ा रही है। ऐसे में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और मीडिया की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि सही जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
एक जिम्मेदार न्यूज़ समाचार पोर्टल के नाते हम भी नागरिकों से अपील करते हैं कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें। अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराएं, ताकि नए साल में आपके परिवार की राशन थाली खाली न रहे और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।