आमने-सामने की भिड़ंत में उजड़ गया एक परिवार: तमनार सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम सड़क पर ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर गुजरने वाले को सिहरने पर मजबूर कर दिया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की जान चली गई। पलभर में खुशहाल लौटता एक परिवार मातम में बदल गया और पूरा इलाका शोक में डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टपरंगा निवासी कांशीराम भुईहर (60) अपनी पत्नी द्रोपती भुईहर (58) के साथ बाइक से बेटी के घर गिरसिमा गए हुए थे। शुक्रवार शाम दोनों अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान टांगरघांट और डूमरघुचा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांशीराम भुईहर के सिर में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल द्रोपती भुईहर को तत्काल तमनार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार और गमगीन माहौल बन गया।
दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी बुरी तरह घायल हुआ था। उसके सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के एक अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हालांकि इस मामले में पुलिस की औपचारिक पुष्टि की प्रक्रिया अभी जारी है।
सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
एक ही परिवार के दो लोगों की असमय मौत से ग्राम टपरंगा में गहरा शोक है। गांव में चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं और हर आंख नम है। ग्रामीणों ने क्षेत्र की सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी अब रोज़ जानलेवा साबित हो रही है।
यह हादसा एक बार फिर चेतावनी दे गया है कि सड़क पर जरा-सी लापरवाही कितनी भारी कीमत वसूल सकती है।