हुंकराडिपा चौक में हुई दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम.. मौके पर पहुँची विधायक

अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंकराडिपा चौक में हुए हादसे के बाद परिजन चक्काजाम कर सड़क पर बैठे हुए हैं। शाम करीबन 5:30 बजे के बाद परिजनों के द्वारा चौक पर चक्का जाम किया गया है। सड़क जाम होने पर तहसीलदार और तमनार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। लेकिन 3 घंटे की समझाइस के बाद भी बात नहीं बनी, परिजन 30 लाख रुपये मुआवजा और घटनाकारित वाहन का नंबर की मांग कर रहे हैं। इधर प्रशासन, तात्कालिक तौर पर 25000 और ट्रांसपोर्टरों की ओर से 50000 हजार रु देने की बात कह रहे है। लेकिन परिजन उचित मुआवजे की मांग को लेकर अभी तक अड़े हुए हैं।

मौके पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक
मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर बैठ गए। कुछ समय के समझाइस के बाद वे भी मौके से निकल गए। लेकिन बात फिर वहीं अटकी हुई है। परिजन कड़कड़ाती ठंड में भी अलाव के सहारे सड़क जाम कर बैठे हुए हैं।