पोल्ट्रीफार्म के पास पहुँचा हाथी, तिरपाल को खींचने लगा, अचानक पहुंचे गजराज को देख डरे लोग

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले में बीती रात भोजन की तलाश में एक दंतैल हाथी जंगल से सीधा पोल्ट्री फार्म में पहुंच गया। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ऐड़ू गांव में बीती रात उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जब एक दंतैल हाथी अचानक पोल्ट्री फार्म की ओर पहुंच गया और तिरपाल को खींचने लगा। अचानक इतने बड़े हाथी को सामने देख कर कई लोग डर गए। वहीं, कुछ लोगों ने सायरन बजाना शुरू कर दिया। जिससे हाथी वहां से चला गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जंगल से भटककर हाथी गांव के नजदीक पहुंच रहे हैं। जिससे हर समय डर बना रहता है। हालांकि, हाथी मित्र दल और वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं। बताया जा रहा है की पोल्ट्री फार्म में घुसा हाथी अभी साजाखार जंगल में विचरण कर रहा है।