तहसील कार्यालय में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में लिया रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

अमरदीप चौहान/अमरखबर:जशपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकारी दस्तावेज बनाने के नाम पर कई जगह जमकर रिश्वतखोरी चल रही है. इस बार रामानुजगंज तहसील ऑफिस में पदस्थ नायब तहसीलदार का रीडर ही रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है. इसका वीडियो वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया है.
बलरामपुर-छत्तीसगढ़ की बलरामपुर जिले में इन दोनों भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी चरम पर है. जिले में खासकर राजस्व विभाग इन दोनों काफी सुर्खियों में है.लोगों को अपना काम करवाने के लिए दफ्तर के चक्कर लगाना पड़ता है. ऐसा एक ताजा मामला रामानुजगंज से आया है, जहां नायब तहसीलदार का रीडर एक आवेदक से काम करने की एवज में रिश्वत ले रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मांगे थे पैसे
बताया जा रहा है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक ग्रामीण आवेदक आया था. रीडर सहायक ग्रेड 3 रामधन यादव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. रीडर आवेदक से बार-बार रुपए के लिए बोल रहा था. रुपए नहीं देने पर मृत्यु प्रमाण पत्र का काम नहीं कर रहा था. ऐसे में परेशान आवेदक रुपए लेकर पहुंचा और रामधन यादव को रुपए देकर अपना काम कराया. आवेदक का आरोप है कि बिना रिश्वत लिए कई दिनों से इस काम के लिए उसको घुमाया गया और काम नहीं किया गया था.
इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि इस संबंध में वीडियो मेरे पास भी आया है. वीडियो के सत्यता की जांच की जायेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
बता दें जिले के सरकारी दफ्तरों में ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों से छोटे-छोटे कामों के लिए विभाग में पदस्थ कर्मचारी काम करने की एवज में पैसों की मांग करते हैं. रिश्वतखोरी का ये पहला मामला नहीं है जिले में कई रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन विभाग के उसे अधिकारियों को इन सभी बातों का दूर-दूर तक भनक भी नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले में एक बार फिर से राजस्व विभाग सुर्खियों में आ गया है.
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान ..✍️