Latest News

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर:SDM दुर्गा प्रसाद अधिकारी के निर्देश पर राजस्व अमला ने की बड़ी कार्रवाई, सरकारी भूमि को कराया मुक्त

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। घरघोड़ा तहसील के ग्राम भालूमार में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन ने कड़ी और त्वरित कार्रवाई की है। ग्रामीणों की शिकायत पर संवेदनशील एसडीएम (IAS) दुर्गा प्रसाद अधिकारी के निर्देशन में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को जमींदोज कर भूमि को मुक्त कराया।
इस कार्रवाई से ग्रामवासियों में हर्ष और संतोष का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम की तत्परता और न्यायप्रियता की खुलकर सराहना की है।

ग्रामीणों ने किया था शिकायत पत्र प्रस्तुत

दीपावली के पूर्व ग्राम के सरपंच श्रीमती रूपा बाई राठिया, उपसरपंच डोल कृष्ण पटेल, ग्राम पटेल प्रकाश कुमार पंडा, पूर्व उपसरपंच राजेश देवता, पुरुषोत्तम पटेल, ग्राम चौकीदार एवं ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर भालूमार प.ह.न. 21 में खसरा क्रमांक 47/1, रकबा 0.518 हेक्टेयर (छोटे-बड़े झाड़-जंगल मद में दर्ज शासकीय भूमि) से अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी।

दो दिन में जांच के निर्देश, अवैध घेराव जमींदोज

ग्रामीणों के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा को दो दिवस के भीतर जांच करने के निर्देश दिए। जांच दल ने मौके पर निरीक्षण कर पाया कि भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस देने के बावजूद कब्जाधारी द्वारा कब्जा नहीं हटाने पर, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को प्रशासनिक अमले ने ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अवैध घेराव को जमींदोज कर भूमि को मुक्त कराया।

ग्रामीणों का रास्ता हुआ मुक्त, मिली राहत

विदित हो कि कुछ माह पूर्व ग्राम बजरमुड़ा निवासी श्रीमती निशा पटेल (पति कन्हैया पटेल) ने भालूमार स्थित सरोज पंडा पिता अर्जुन पंडा से भूमि खरीदी थी। किन्तु उक्त भूमि के पीछे स्थित 15 फीट चौड़ा सार्वजनिक मार्ग तथा उससे सटे शासकीय भूभाग को भी स्थायी तार से घेरकर कब्जा कर लिया गया था, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया था।
राजस्व जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त भूमि खसरा नंबर 122/1 में दर्ज शासकीय मद की है, जिस पर कब्जा किया गया था। ग्रामीणों ने कई बार इस विषय पर प्रशासन से न्याय की मांग की थी।

प्रशासन की निष्पक्ष कार्रवाई से ग्रामीणों ने जताया आभार

प्रशासन की इस कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई से ग्रामवासियों को राहत मिली है। ग्रामीणों ने युवा एवं संवेदनशील IAS अधिकारी दुर्गा प्रसाद अधिकारी का आभार जताते हुए कहा ऐसे ही अधिकारी प्रशासन में जनता का भरोसा और विश्वास बनाए रखते हैं।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button