अब नहीं डरेगी भारत की बेटी.. आत्मरक्षा कराटे मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ
शहर में जॉब करने वाली बेटियों के लिए बेहतरीन शुरुआत रूपसी गारमेंट्स कॉम्प्लेक्स में की गई
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सराहनीय प्रयास बताया
रायगढ़ / जहां लागातार देश में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार बालात्कार के अपराध की बढ़ोतरी वहीँ कुछ समाजसेवी संगठन गणमान्य नागरिक द्वारा अपराधियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर कैंडल मार्च देश भर में किया गया है तो रायगढ़ जिले में पहली बार अलग अलग दुकानों फर्म ऑफिस में काम करने वाली बेटियों के लिए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन एवं रूपसी गारमेंट्स के संयुक्त प्रयास से स्थानीय रूपसी गारमेंट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर हाल में आज रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता 6डिग्री ब्लैक बेल्ट इंडिया डायरेक्टर अध्यक्ष गोशिन कान कराते जुन गोजुकाई इंटरनेशनल ,संस्थापक नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन एवं शिहान भास्कर गिरी 5 डिग्री ब्लैक बेल्ट सचिव गोशिन कान कराते जून गोजुकाई एवं रूपसी गारमेंट्स के डायरेक्टर डोलनारायन देवांगन के मुख्य आतिथ्य भारतमाता के छायाप्रति पर पुष्प अर्पित कर अभियान के उद्देश्य जानकारी देते हुए प्रशिक्षण की शुभारंभ किया गया जिसमें भाग लेने वाले बेटिया काफी उत्साह के साथ प्रशिक्षण ली रेन्शी श्याम गुप्ता एवं रूपसी गारमेंट के डायरेक्टर डोलनारायन देवांगन के प्रयास है शहर में दुकानें शॉप ऑफिस पर जॉब करने वाली बेटियों को ये प्रशिक्षण अभियान के ज्यादा से ज्यादा फायदा हो रायगढ़ विधानसभा से शुरू किए गए अब नहीं डरेगी भारत की बेटी अभियान को सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत एवं नगर निगम वॉर्ड स्तर पर शुरू किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा बेटियों के मनोबल बढ़ाया जा सके यह पवित्र अभियान के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने अपना समर्थन किया है उन्होंने कहा ये सराहनीय प्रयास कदम है मेरा पूरा सहयोग साथ रहेगा साथ ही रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य सभा सासंद देवेंद्र प्रताप सिंह तीनों माननीय चीफ सरक्षक एवं नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा जी के आशीर्वाद इस मुहिम को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा 3लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस की प्रशिक्षण दे चुके मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी श्याम गुप्ता अपने साथी प्रशिक्षकों के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगेलिए