अब कोल इंडिया मे कोई भी मजदूर नहीं कहलायेगा,अब मजदूर को जनरल असिस्टेंट के नाम से पुकार जायेगा

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम कोरबा, Coal India’s historic decision : कोल इंडिया ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अपने कर्मचारियों के पदनाम में बदलाव किया है। अब कोल इंडिया के किसी भी व्यक्ति को जनरल मजदूर नहीं कहा जाएगा, बल्कि उनका नाम बदलकर जनरल असिस्टेंट कर दिया गया है, जिसका अर्थ है सामान्य सहायक.
इस फैसले पर देव कुमार वर्मा, विभागध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंधक, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए भी गौरवशाली दिन है, क्योंकि अब वे गर्व से कह पाएंगे कि वे एक जनरल असिस्टेंट के बेटे हैं. Coal India’s historic decision कोल इंडिया के इस फैसले से अपने कर्मचारियों के सम्मान और गरिमा को बढ़ावा मिलेगा। यह फैसला कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.जो उनके काम और योगदान को मान्यता देती है. इस फैसले के बाद, कोल इंडिया के सभी जनरल मजदूरों को जनरल असिस्टेंट के रूप में संबोधित किया जाएगा.यह बदलाव कोल इंडिया के सभी कार्यालयों और खनन स्थलों पर लागू किया जाएगा.