Latest News
अनियंत्रित होकर गिरी बाईक, चालक की हुई मौके पर मौत
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 7 जून को लगभग 4 बजे घरघोड़ा बायपास घासी पेट्रोल पम्प के पास बाईक अनियंत्रित होकर गिरने से 1 युवक की मौके पर मौत हो गई है जानकारी अनुसार बाइक सवार मृतक राजेश अगरिया पिता इतवार उम्र 21 निवासी रायकेरा मोटरसाइकिल CG 13- AX 0969 से सडक मे गिर गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.घरघोड़ा पुलिस शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना मे जुट गई है।