अनियंत्रित कोयला लोड ट्रेलर ने खड़ी स्कूली वेन को मारी टक्कर… बाल-बाल बचे शिक्षक और बच्चे! चक्का जाम..
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत खुरुषलेंगा के आश्रित ग्राम लमडांड़ में 10जनवरी2025को सुबह खड़ी स्कूली वेन को अनियंत्रित होकर ट्रेलर ने मारी टक्कर, जिससे वेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 8.30 बजे सुबह की बताई जा रही है, घटना में ओड़िशा से आर ही ओवरलोड ट्रेलर क्र.- OD16-5416 का ड्राइवर शराब पी कर अनियंत्रित तरीका से ट्रेलर को चला कर खड़ी स्कूली वेन को पिछे से ठोकर मार दिया। वेन में अध्यापक व बच्चे बैठे हुए थे। गनीमत रहा की बच्चों को कुछ नहीं हुआ ।
लमडांड ग्रामवासियों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी घटना आए दिन हो रहा है इसका मुख्य कारण सड़क पर लगाये गार्ड की लापरवाही है, कोई भी गार्ड सही तरीके से सड़क पर ड्यूटी नहीं करते हैं।
पालीघाट, हमीरपुर, भगोरा, कुसमेल से स्कूली बच्चे धौराभांठा को पढ़ने जाते हैं, जिनकी कोई सुरक्षा किसी के द्वारा नहीं की जा रही है। जब कोई दुर्घटना घटित होता है तो मामला सुलझाने क्षेत्र के तमाम नेता, जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन घटना स्थल आकर पब्लिक की सुरक्षा कई वादे करते हैं लेकिन आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है।
शासन प्रशासन कोयला कम्पनी को बचाने में लगे हैं। बताया जाता है कि कई ट्रेलर वाहन चालकों के पास लाईंसेंस भी नहीं है और नशा करके गाड़ी चलाया जाता है। इसे लेकर प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्यवाही न होना दुर्घटनाओं के पुनरावृति की वजह बन रही है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️