अदानी रेलवे साइडिंग और जिंदल की ओवरलोड गाड़ियाँ मौत का समान – रजनीकांत तिवारी
घरघोड़ा।कुछ दिनों पुर्व ही शासन द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने और साथ ही ओवरलोड पासिंग देने वाली सभी खदानों पर भी कार्यवाही की बात कही गई थी परंतु नियमों की धज्जियों उड़ाते हुए आज भी ओवरलोड का खेल जारी है क्षेत्र की कई खदानों से ओवरलोड गड़ियों को पासिंग दिया जा रहा है। जिसमें गारे पेलमा की जिंदल की खदानों से लगातार गाड़ियों में ओवरलोड दिया जा रहा है। अपने फायदे के लिये शासन के आदेश व नियमों को दरकिनार करते हुए खुलेआम दुर्घटना को न्योता दिया जा रहा है।
घरघोड़ा में अदानी की रेल्वे साइडिंग में बेतहाशा व खुले रूप से लगातार ओवरलोड गाडियाँ आ रही है। ओवरलोड के कारण सड़को पर लगातार दुर्घटनाए हो रही है। सभी ओवरलोड गाड़ियों के चालकों पर एवं ओवरलोड पासिंग देने वाली सभी खदानों पर कार्यवाही की माँग!
अदानी रेलवे साइडिंग और जिंदल की ओवरलोड गाड़ियाँ मौत का समान – रजनीकांत तिवारी
अदानी रेलवे साइडिंग और जिंदल की ख़ादानो से लगातार ओवरलोड गाड़ियों को पासिंग दिया जा रहा है हर दिन ये ओवरलोड गाड़ियाँ सड़कों पर मौत को न्यौता दे रही है शासन प्रशासन लगातार अपनी आँखों पर पट्टी बंा धे हुए है! सवाल है कैसे शासन के नियमों के विरूद्ध जाकर ओवरलोड चला सकते हैं सवाल बहुत है पर इन पर कार्रवाई नहीं होना जवाब देता है कि जब सैंया भये कोतवाल तो डर कहे का!