अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत! घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला…
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से सुबह हादसे की खबर सामने आई है। अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है । घटना 22 तारीख की सुबह 6 बजे रायकेरा-कोटरीमाल सड़क की है।
मिली जानकारी के अनुसार,कोटरीमाल निवासी भूखाऊ राम चौहान पिता समारु चौहान उम्र 62 वर्ष आज सुबह शौच के लिए घर से निकला था। जो एनटीपीसी खनन परियोजना वाली ग्राम कोटरी माल से रायकेरा जाने वाली सडक में पैदल जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन कि चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल घटनाकारित वाहन के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटनास्थल पर बाइक के टूटे हुए टुकड़े मिले हैं। जिसे आशंका जताई जा रही है की बाइक की ठोकर से ही मौत हुई है।