अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़, 13 फरवरी 2025: जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुई इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेतानगर निवासी प्रेम बसोड़ उर्फ हितेश (18) अपने दोस्त निर्मल उर्फ निखिल साव के साथ बाइक पर सवार होकर भाठनपाली गए थे। दोनों वहां एक भजन-कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
कीर्तन समाप्त होने के बाद गुरुवार तड़के करीब 4 बजे दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान भाठनपाली और नेतानगर के बीच नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक बाइक से दूर जा गिरा, जबकि दूसरा बाइक के नीचे दब गया। इस भीषण टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में करीब 5 किलोमीटर तक सड़क जाम कर दिया। इससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही जूटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर बाद प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक फरार है, लेकिन उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रियता से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।