अज्ञात वाहन की चपेट में आए युवक की मौके पर मौत

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
खरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। नेगाई गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष सारथी की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। संतोष क्षेत्र के एक प्लांट में काम करता था और रोज की तरह बुधवार को भी अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन घर से निकलने के कुछ ही मिनट बाद उसकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे संतोष देहजरी के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज के करीब पहुंचा ही था कि अचानक पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों के मुताबिक टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संतोष ने दम तोड़ दिया था।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत डायल-112 और खरसिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
अचानक घटी इस घटना से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि रोज की तरह निकला संतोष अब वापस नहीं लौटेगा। हादसे के बाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है।