Latest News

सड़क पर उतरने मजबूर स्कूली छात्र, एसईसीएल के खिलाफ की नारेबाजी, चार घंटे तक चला चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह स्कूली छात्रों ने स्कूली बस के समय पर नही पहुंचने और जर्जर सड़क से हो रही परेशानी को लेकर सड़क में उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह स्कूली छात्रों ने स्कूली बस के समय पर नही पहुंचने और जर्जर सड़क से हो रही परेशानी को लेकर सड़क में उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेदापाली चैक में मंगलवार की सुबह 8 बजे से सरकारी व निजी स्कूली छात्रों ने सड़क पर उतरकर खरसिया-धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जर्जर सड़क से स्कूली छात्रों को हो रही परेशानी को लेकर उन्होंने एक स्वर में एसईसीएल हाय-हाय और सड़क बनाओ के नारे लगाते रहे।

सड़क में चक्काजाम कर रहे स्कूली छात्रों का कहना था कि एसईसीएल बस ठेकेदार की मनमानी के चलते वे समय पर स्कूल नही पहुंच पा रहे हैं। इस समस्या को लेकर उनके द्वारा चार दिन पहले सब एरिया मैनेजर के मेन गेट के सामने भी प्रदर्शन किया गया था। छात्रों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि स्कूल का समय सुबह 8 बजे है लेकिन 9 बजे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद स्कूल बस समय पर नही आने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही साथ खरसिया से धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग की हालत काफी समय से अत्यंत जर्जर हो चुकी है जहां कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित होनें की आशंका बनी रहती है। इन दोनों समस्याओं को लेकर आज छात्रों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल और छाल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त करने की बात कहते रहे लेकिन छात्र अपनी मांगों को पर अड़े रहे। जल्द ही सड़क निर्माण और स्कूली बस सेवा में सुधार करने का आश्वासन मिलने के पश्चात तकरीबन 4 घंटे पश्चात स्कूली छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया तब जाकर इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button