छत्तीसगढ़ में मार्च से ही गर्मी हुई तेज, रायपुर और रायगढ़ समेत 16 जिलों में लू का अलर्ट..!

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर मार्च के महीने से ही दिखने लगा है। मौसम विभाग ने रायगढ़ समेत 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जहां लू चलने और हीट-वेव जैसे हालात बनने की आशंका जताई गई है। राजधानी रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे भीषण गर्मी का असर साफ देखा जा सकता है।
येलो अलर्ट के तहत रायगढ़, रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में लू चलने की संभावना जताई गई है। रायगढ़ में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लू चलने की संभावना भी बढ़ गई है।
रायगढ़ में भी चढ़ा पारा
शुक्रवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रायगढ़ में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जिससे लू के असर की संभावना बढ़ गई है।
रायपुर में भी गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री रहा, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा है। रायगढ़ समेत अन्य जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। खुले आसमान और तेज धूप के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।