संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम देवगढ़ हाईस्कूल में हुआ संपन्न
रायगढ़। तमनार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ के हाई स्कूल में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें अतिथियों ने सम्मेलन में कहा कि पालक शिक्षक सम्मेलन कार्यकम बहुत जरूरी है साथ ही इसमें भाग लेना पालको को आवश्यक है क्योंकि इससे बच्चों के गतिविधियों के बारे में शिक्षक और पालकों को जानकारी मिलेगी की कौन सा बच्चा कितना कमजोर है, कितना होशियार है इसकी भी जानकारी होती है, साथ ही कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होना बहुत जरूरी है, जिससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है साथ ही देवगढ़ संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कुलों के शिक्षकों ने भी कई विषयों पर अपनी बातो को पालकों के समक्ष रखे कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान पर भी पालकों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों की अथक प्रयास एवं मेहनत के कारण ही आज देवगढ़ संकुल का रिजल्ट बहुत अच्छा है विगत वर्ष की 10वीं 12वीं की रिजल्ट पर भी प्रशंसा करते हुए बधाई दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी स्कूलों के अध्यक्ष एवं शिक्षक गण व पालकों की काफी संख्या में उपस्थिति रही कार्यक्रम में हाई स्कूल प्रिंसिपल चतुर्भुज साहु, संकुल समन्वयक गणेश चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम में प्रताप बेहरा शोभाराम, बेहरा रामकृष्ण राठिया, रतन चौहान, विवेक राज राठिया, विद्या निषाद, ईश्वरी राठिया, पंचायत सरपंच विजय सिदार, उपसरपंच, जनपद सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।