शिक्षक के घर का ताला तोड़कर हुई दो लाख की चोरी, पुलिस जाँच में…
अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार के राबो मिडिल स्कूल के शिक्षक के ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी स्थित घर का ताला तोड़ कर चोर नकदी और जेवर समेत दो लाख रुपए का सामान ले उड़े।
शिक्षक मोचन राम साहू ने पुलिस को बताया कि वे 10 अक्टूबर की सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के धोबनी गांव गए थे। शुक्रवार सुबह उनके किराएदार आशीष यादव ने फोन किया। बताया कि घर का तालाब टूटा हुआ है। आशीष ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात 11 बजे तक ताला लगा हुआ देखा था। किराएदार से सूचना मिलने के बाद शिक्षक साहू परिवार के साथ लौटे। अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे के साथ ही अंदर दो कमरों में लगा ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी खुली थी और सारा सामान बाहर बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी सोने की चेन, दो अंगूठी, दो पेंडेंट, एक जोड़ी कान की बाली, चांदी की पायल, करधन समेत दूसरे जेवर गायब थे। अलमारी में रखे 50 हजार रुपए नकद भी चोर ले गए। इतना ही नहीं बैंक की पासबुक, जरूरी कागजात समेत सूटकेस भी चोर अपने साथ ले गए। उन्होंने आसपास में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिर में कोतवाली थाने जाकर सूचना दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।