रथयात्रा मेले में महिला के गले से सोने का आभूषण पार, अज्ञात शख्स के खिलाफ महिला ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
रायगढ़। गांव में आयोजित रथयात्रा मेले के दौरान भीडभाड का फायदा उठाते हुए अज्ञात शख्स के द्वारा महिला के गले से सोनें के आभूषण की पलक झपकते ही चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरूंगा निवासी महिला पार्वती राठिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 जुलाई को उनके गांव में रथ यात्रा का आयोजन हो रहा था। इस दौरान गांव की अन्य महिलाओं के साथ शाम 5 बजे के करीब वह भी मेला देखने गई हुई थी। मेला में भीड़भाड होनें की वजह से किसी अज्ञात शख्स के द्वारा महिला के गले में पहने सोने का पत्ता वाला माला मूल्य 15 हजार रूपये को पार कर दिया गया।
महिला ने बताया कि जब वह मेला में सामान खरीद रही थी इस बीच अनजान व्यक्ति के द्वारा उसके गले से सोनें के आभूषण की चोरी कर ली गई। महिला को इसका एहसास होते ही उसने अपने साथी महिला गेसमोती राठिया, सरपंच श्रीमति सरोज राठिया एवं उसके पति सुरेन्द्र राठिया को बताई। बाद में महिला ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उक्ताशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बहरहाल पीड़िता की रिपोर्ट के बाद छाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।