Latest News
यह सड़क फिर खून से हुई लाल, लगातार बढ़ रहे रायगढ़ जिले में सड़क हादसे
राष्ट्रीय राजमार्ग 49 फिर हुआ लहुलुहान
खरसिया | रायगढ़ जिले में सड़क हादसे का दौर लगातार जारी है जिसके लिए प्रशासन भी कहीं न कहीं जिम्मेदार नजर आ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत पलगढा घाट के पास अनियंत्रित टेलर क्रमांक सीजी 12 ए यू 3021 ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए वाई 4843 सवार पलगढा निवासी राघवेन्द्र चौधरी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है आए दिन इस जगह पर दुर्घटना होती रहती है उसके बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।