रायगढ़ के रानी दरहा स्टॉप डैम की गुणवत्ता पर उठे सवाल, समाजसेवी ने जांच की मांग की

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। बंगूरसिया सर्किल अंतर्गत कर्मागढ़ के रानी दरहा में निर्माणाधीन स्टॉप डैम को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। डैम निर्माण में गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस निर्माण कार्य में केवल सीमेंट और बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि स्टील (सरिया) का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जानकारों का मानना है कि यदि निर्माण में सरिया का उपयोग होता, तो डैम की नींव अधिक मजबूत होती और इसकी आयु भी लंबी होती।
इस मुद्दे को लेकर अब जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी मुखर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत एक स्थानीय समाजसेवी ने इस डैम की जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने निर्माण में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है।
फिलहाल, विवादों के चलते डैम निर्माण का कार्य रुक गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सुशासन तिहार में की गई यह शिकायत कितनी असरदार साबित होती है — क्या यह मामला प्रशासनिक कार्रवाई की ओर बढ़ेगा या फिर फाइलों में दबी एक और शिकायत बनकर रह जाएगा।

विशेष संवाददाता नरेश राठिया की रिपोर्ट